शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

स्वर्णिम हिंद का स्वर्णिम स्वप्न(सोमनाथ मंदिर का इतिहास::--)

सोमनाथ मंदिर का इतिहास::--
मंदिर का बार-बार खंडन और जीर्णोद्धार
होता रहा पर शिवलिंग यथावत रहा। लेकिन सन
1026 में महमूद गजनवी ने जो शिवलिंग खंडित
किया, वह वही आदि शिवलिंग था। इसके बाद
प्रतिष्ठित किए गए शिवलिंग को 1300 में
अलाउद्दीन की सेना ने खंडित किया। इसके बाद
कई बार मंदिर और शिवलिंग खंडित किया गया।
बताया जाता है आगरा के किले में रखे देवद्वार
सोमनाथ मंदिर के हैं। महमूद गजनवी सन 1026
में लूटपाट के दौरान इन द्वारों को अपने साथ ले
गया था। सोमनाथ मंदिर के मूल मंदिर स्थल पर
मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्मित नवीन मंदिर स्थापित
है। राजा कुमार पाल द्वारा इसी स्थान पर अंतिम
मंदिर बनवाया गया था।
सौराष्ट्र के मुख्यमंत्री उच्छंगराय नवल शंकर ने
19 अप्रैल 1940 को यहां उत्खनन कराया था।
इसके बाद भारत सरकार के पुरातत्व विभाग ने
उत्खनन द्वारा प्राप्त ब्रह्माशिला पर शिव
का ज्योतिर्लिग स्थापित किया है। सौराष्ट्र के
पूर्व राजा दिग्विजय सिंह ने 8 मई 1950
को मंदिर की आधार शिला रखी तथा 11 मई
1951 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.
राजेंद्र प्रसाद ने मंदिर में ज्योतिर्लिग स्थापित
किया। नवीन सोमनाथ मंदिर 1962 में पूर्ण
निर्मित हो गया। 1970 में जामनगर
की राजमाता ने अपने स्वर्गीय पति की स्मृति में
उनके नाम से दिग्विजय द्वार बनवाया। इस
द्वार के पास राजमार्ग है और पूर्व
गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा है।
सोमनाथ मंदिर निर्माण में पटेल का बड़ा योगदान
रहा।
मंदिर के दक्षिण में समुद्र के किनारे एक स्तंभ
है। उसके ऊपर एक तीर रखकर संकेत
किया गया है कि सोमनाथ मंदिर और दक्षिण
ध्रुव के बीच में पृथ्वी का कोई भूभाग नहीं है।
मंदिर के पृष्ठ भाग में स्थित प्राचीन मंदिर के
विषय में मान्यता है कि यह पार्वती जी का मंदिर
है। सोमनाथजी के मंदिर की व्यवस्था और
संचालन का कार्य सोमनाथ ट्रस्ट के अधीन है।
सरकार ने ट्रस्ट को जमीन, बाग-बगीचे देकर
आय का प्रबंध किया है। यह तीर्थ पितृगणों के
श्राद्ध, नारायण बलि आदि कर्मो के लिए
भी प्रसिद्ध है। चैत्र, भाद्र, कार्तिक माह में
यहां श्राद्ध करने का विशेष महत्व
बताया गया है। इन तीन महीनों में
यहां श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ लगती है। इसके
अलावा यहां तीन नदियों हिरण, कपिला और
सरस्वती का महासंगम होता है। इस
त्रिवेणी स्नान का विशेष महत्व है।
'' हर हर महादेव ''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें